अमित शाह ने कहा- नेपाल और भूटान के साथ हमारे अच्छे रिश्ते, कुछ ताकतें इनकी सीमा से देश में घुसने की फिराक में

  • गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- देश के 130 करोड़ लोग सुरक्षा बलों के सीमा पर होने के कारण ही अपने घरों में चैन से सो रहे

  • 'नरेंद्र मोदी सरकार एक से डेढ़ साल में सुनिश्चित करेगी कि सेना के जवान साल में कम से 100 दिन अपने परिवार के साथ बिताएं'



नई दिल्ली.  गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को नई दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के 56 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत किया। इस मौके पर उन्होंने  कहा कि नेपाल और भूटान के साथ हमारे रिश्ते सौहार्दपूर्ण हैं लेकिन, देश में शांति नहीं चाहने वाली कुछ ताकतें इनकी सीमाओं से देश में घुसने की फिराक में हैं।


गृह मंत्री ने कहा- देश के सुरक्षाबल माइनस 37° से 46 ° सेल्सियस के कम तापमान जैसी विपरीत परिस्थतियों में देश की रक्षा में जुटे हैं। इन जवानों के कारण ही देश के 130 करोड़ लोग अपने घरों में शांति से सो रहे हैं। जब भी शहादत की जरूरत पड़ी है, एसएसबी ने कभी भी पीछे नहीं हटा। जहां भी एसएसबी के जवान तैनात हैं उन्होंने ड्यूटी को जान से अधिक प्राथमिकता दी है।


गृह मंत्रालय ने एसएसबी की सेनवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाई


शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय एसएसबी जवानों के कल्याण के लिए कदम उठा रहा है। इनकी सेवानिवृत्ति की उम्र 57 साल से बढ़ा कर 60 साल कर दी गई है। देश के लिए शहीद होने वाले 35,000 एसएसबी और पुलिस जवानों के सम्मान में एक राष्ट्रीय पुलिस स्मारक बनाया गया है। यह स्मारक देश के लोगों को प्रेरणा देगा। नरेंद्र मोदी सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि ये जवान साल में 100 दिन अपने परिवार के साथ बिता सकें।


एसएसबी देश की खुली सीमा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार: शाह


गृह मंत्री ने कहा, ''एसएसबी नेपाल और भूटान से सटी देश की 2,450 किलोमीटर लंबी खुली सीमा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। दोनों हमारे मित्र देश हैं, लेकिन खुली सीमा होने के कारण घुसपैठ के लिए इनका दुरुपयोग होता है। पिछले एक साल में एसएसबी ने इन सीमाओं पर 380 करोड़ रुपए मूल्य की बैन सामग्री जब्त की है। इनमें 166 करोड़ रुपए मूल्य के शराब और अन्य ड्रग शामिल हैं।