मंत्री श्रीमती इमरती देवी अचानक पहुँचीं वन स्टाप सेंटर और संप्रेषण गृह

 


 


महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने आज शासकीय जे.पी. अस्पताल के पास स्थित वन स्टाप सेंटर पर अचानक पहुँचकर रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिये कि संस्था के सभी कर्मचारी अपना पहचान-पत्र अथवा नाम का टेग जरूर लगाएं। उन्होंने काउंसलर से कहा कि किसी भी प्रकरण में केवल एक पक्ष की बात को न सुनें। दोनों पक्षों की काउंसलिंग कर प्रकरण का निपटारा करें।


मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने जहाँगीराबाद स्थित बाल संप्रेषण गृह और नेहरू नगर स्थित बालिका संप्रेषण गृह का दौरा कर उपस्थित बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों से भोजन, साफ-सफाई आदि की जानकारी भी ली। मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन कर्मचारियों की नियुक्ति संप्रेषण गृह की है और वे कहीं और कार्य कर रहे हैं, उन्हें तत्काल वापस करें। श्रीमती इमरती देवी ने बालिका संप्रेषण गृह में बच्चियों से मुलाकात की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।